झारखंड
झारखंड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बुढाडंगाल गाँव के पास बालू लोड ट्रेक्टर से सात बर्षिय छात्र के मौत के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रामगढ़ नोनीहाट मुख्य सड़क जाम किया |
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ नोनीहाट सड़क मार्ग के बुढाडंगाल के पास बालू लोड ट्रेक्टर की टक्कर से टूयुशन पड़ कर लौट रहे एक ग्यारह बर्षिय छात्र अंकित कुमार की मौत हो गई|छात्र के मौत के विरोध में गुरुवार दोपहर 3:00 आक्रोशित ग्रामीणों ने नोनीहाट रामगढ़ मुख्य मार्ग को बोडिया चौक को बेरियर लगाकर जाम कर दिया।
मृतक के परिजनों का प्रशासन से मांग है कि बोडिया गांव के ट्रेक्टर मालिक शंकर मांझी,पिता बल्लभ चंद्रभान बालु का उठाव कर अबैध बालु बेचने का गोरखधंधा धरल्ले से सालों से करता रहा है| जब तक उक्त ट्रेक्टर मालिक शंकर मांझी की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक सड़क जाम रहेगा।बच्चे की मौत से सभी ग्रामीण आक्रोशित हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिऐ तथा ट्रेक्टर मालिक के विरुद्ध कार्यवाही करने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। काफी मशक्कत के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय के काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को मुक्त कराया गया|रामगढ़ पुलिस ने भरोसा दिलाया ट्रैक्टर चालक मालिक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी|
तब जाकर कहीं जाम मुक्त हो पाया|ज्ञात हो कि गुरुवार को विद्यालय जाने क्रम में बोडिया गांव के शंकर मांझी का बालु से लोड ट्रेक्टर बच्चे को जोरदार धक्का मारकर लहुलुहान कर दिया बाद में बच्चे की मौत दुमका में फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में हो गया।
ज्ञात हो कि इन दिनों बोडिया में अबैध बालू से लोड ट्रेक्टर के चालक लापरवाही से घटना को अंजाम देते जा रहे हैं।जिसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया,तथा इस तरह के गोरखधंधे को बंद करने तथा ट्रेक्टर मालिक की गिरफ्तारी की मांग किया गया।
3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नोनीहाट रामगढ़ मुख्य मार्ग को जाम मुक्त कराया गया|बता दें कि अंकित कुमार के पिता पांडव कापरी मजदूरी का कार्य मुंबई में करते हैं और किसी तरह परिवार का भरण पोषण कर रहे है|मौत की घटना से पूरा गांव में पसरा मातम|