मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार की रिपोर्ट बी न्यूज
22 वां ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट चैंपियनशिप 2022-23 अंदरौली ऊना हिमाचल प्रदेश सागर मध्यप्रदेश के निवासी आनंद पटेल 460 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंदरौली स्थित गोबिंद सागर झील में 22वीं ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का वीरवार को आगाज हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की पुलिस एसएसबी आटीबीपी सीआरपीएफ और बीएसएफ की महिला व पुरुष खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया चैंपियनशिप में रोइंग क्याकिंग और कनोइंग इवेंट्स में महिला और पुरुष खिलाड़यों में प्रतिस्पर्धा होगी।
इसमें 19 टीमों के 460 खिलाड़ीयों ने भाग लिया जिसमें 10 महिला टीमें भी शामिल थी मध्य प्रदेश के सागर जिले के बाघराज वार्ड के निवासी आनंद पटेल ने वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
आनंद पटेल के बाघराज वार्ड निवास स्थान पर पिता श्री सीताराम पटेल के परिवार में आनंद की जीत की खुशी का माहौल बना हुआ है हाल ही में कुछ दिन पहले ही आनंद ने एक और जीत हासिल की थी आनंद के लगातार जीत हासिल करने पर सभी ने उनके घर जाकर अनेकों बधाई दी हैं|
बधाई देनें वालों में केविनेट मिनिस्ट श्री मंत्री पं गोपाल भार्गव ,श्री मंत्री भूपेंद्र सिंह,श्री मंत्री गोविंद सिंह ,विधायक श्री शैलेन्द्र जैन महापौर प्रतिनिधि श्री संगीता सुशील तिवारी द्वारा उनको बधाई सहित होली की डेरों शुभकामनायें दी हैं|
इसी को लेकर प्रिय बाघराज मंदिर पुजारी पं.श्री पुष्पेंद्र पाठक ,पं.श्री गोलू रिछारिया ,श्री विजय चौरसिया उनके बड़े भाई राकेश पटेल संतोष कालू पटेल खुशी जाहिर करते हुए ऐसे ही आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए आनंद को बधाई दी हैं।