मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से आर.के.अहिरवार रिपोर्ट बी.न्यूज
बीती देर रात टीकमगढ़ से जतारा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ही लोधी परिवार के 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया। वहीं 8 लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर चार घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
तो वही चार घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। जानकारी मुताबिक बोलेरो जीप मबई से जतारा गॉव राजनगर जा रही थी, तभी जतारा के पहले मॉची तिगेला के वह रोड किनारे लगे महुआ के पेड़ से टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि बुलेरो के परखच्चे उड गये,
इस हादसे में 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया, जिनमें 3 पुरूष और 2 महिला शामिल है। बाकी घायल हो गये। यह सभी 13 लोग उसी गाड़ी में फंसे रहे। जिनको रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और जतारा पुलिस ने सभी घायलों और मृतकों को 108 एम्बुलेंस की मदद से टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भिजवाया। बताया जाता है कि होली की छुट्टी होने के कारण डेड बाडी का पीएम देरी से हो सका।
मौके पर पहुंचे बीजेपी के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, बीजेपी जिला अध्यक्ष ने नाराजगी दिखाते हुए कहा है कि डेड बाडी पीएम हॉऊस में चार घन्टे से रखे है, लेकिन पीएम करने के लिए कोई डाक्टर नही आ रहा है। उन्होंने कम स्टाफ को लेकर भी नाराजगी दिखाई। पीएम हॉऊस के बाहर सैकडां लोगो भीड जमा हो गई थी।