वाराणसी
वाराणसी से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान नौ देवी-देवताओं की 55 मूर्तियां पाई गई हैं। इसका जिक्र एएसआई ने अपनी रिपोर्ट में किया है।
मिली खबर के अनुसार आपको बतादें की 55 में सबसे ज्यादा 15 शिवलिंग मिले हैं। उसमें आठ दक्षिणी तहखाना और छह पश्चिमी दीवार के पास मिले।
मूर्तियों में तीन विष्णु, दो कृष्ण, तीन गणेश, पांच हनुमान, एक द्वारपाला, दो नंदी, एक अपस्मरापुरुषा, एक मकर, एक मन्नत तीर्थ आदि की हैं। मूर्तियां सबसे ज्यादा तहखानों से मिली हैं। इसके अलावा 14 टुकड़े भी मिले हैं।
वैज्ञानिक जांच में शिलालेख, टेराकोटा, धातु, कांच आदि की वस्तुएं भी प्राप्त हुई हैं। शिलालेख में देवताओं की मूर्तियां, मूसल, घरेलू सामान, खुदे हुए स्लैब शामिल हैं। छोटे-छोटे बर्तन, घड़ा, लोटा, चिलम, हुक्का बेस और पाइप, टोंटीदार बर्तन, सुराही, विभिन्न आकार के कटोरे (परई), कप (पुरवा), गिलास, लैंप व उनके टुकड़े मिले हैं।