हमीरपुर
मौदहा कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब हो गया है।साथ ही कोतवाली पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण ,लहन और 65 लीटर अवैध शराब बरामद किया है।
- 60 लीटर कच्ची शराब समेत दो महिलाएं गिरफ्तार – उन्नाव
- व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आयोजित की गई बैठक – हमीरपुर
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मवईया में एक फूटे खण्डहर नुमा घर में लम्बे समय से शराब बना रहे शशि कुमार केवट पुत्र स्वर्गीय बरदानी केवट को रंगे हाथों अवैध शराब बनाते हुए शराब भटटी के साथ गिरफ्तार किया है जबकि मौके पर शराब बनाने के उपकरण और दहन के साथ ही 65 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है जबकि दूसरे आरोपी जगदेव केवट पुत्र नत्थूराम व राम रतन पुत्र जालिम निवासी मवईया मौके से भागने में कामयाब हो गए हैं।
पकडे गये आरोपी शशि कुमार ने बताया कि उसके घर में अवैध शराब बनाने का काम लम्बे समय से हो रहा है पहले उसके पिता शराब बनाते थे लेकिन लाकडाउन से वह भी शराब बनाने के व्यवसाय में शामिल है।
मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि यह लोग एक खण्डहर नुमा फूटे घर में शराब की भटटी लगाकर शराब बनाने का काम करते थे।जिनमे से एक को गिरफ्तार किया गया है और दो आरोपी फरार हो गये हैं।सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।