चौरई परामर्श केंद्र में 7 मामलों पर की गई सुनवाई

चौरई

चौरई से मनोज यादव की रिपोर्ट बी.न्यूज़

चौरई परिवार परामर्श केंद्र में 7 मामलों पर की गई सुनवाई 1 पारिवारिक मामलों पर किया गया समझौता बहू को भेजा ससुरालचौरई अनुभाग अंतर्गत चांद बिछुआ थाने के 7 पारिवारिक मामलों पर परिवार परामर्श केंद्र समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सुनवाई की गई ।

जिसमें 1 मामले पर आज समझौते की कार्यवाही कर पति के साथ पत्नी को अपने ससुराल भेजा गया है । जिसके संबंध में समिति की ओर से  मीडिया को जानकारी देकर बताया है कि परिवार परामर्श केंद्र में आज 7 मामलों पर सुनवाई की गई|

सुनवाई के दौरान पारिवारिक जनों की बात को सुन कर दोनों पक्षों के मध्य समझाइश  देकर समन्वय बनाने की बात कही गई । और दोनों परिवारों को समझाया गया जिसके बाद दोनों परिवार आपस में समझ गए|

जिसके आधार पर 7 मामले में थे जिसमें एक मामले में आपसी समझौता कर बहू को ससुराल भेजे जाने की कार्रवाई की गई । इस दौरान परामर्श समिति के सदस्य पुलिस स्टाफ एवं परिवार गण उपस्थित रहे

Leave a Comment