सामूहिक विवाह के बंधन में 800 हिन्दु और मुस्लिम जोडे में बंधेगें

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर से मोहम्मद अहमद की रिपोर्ट बी न्यूज

जनपद मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड में अगामी 27 फरवरी को होने जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 800 जोड़ों के सामूहिक विवाह को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार और एएसपी आयुष विक्रम सिंह के द्वारा सफल बनाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों की मौजूदगी में निर्देश देते हुए कहा कि वृहद स्तर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम नुमाईश ग्राउण्ड में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे लगभग 800 जोडों का विवाह पूर्ण रिति रिवाज से किया जायेगा। इनमें लगभग 500 हिन्दु जोडे एवं 300 मुस्लिम जोडों का चिन्हांकन एवं सत्यापन संबंधित अधिकारीयों के द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में 150 हवन कुंड तैयार किये गये तथा मुस्लिम जोडों के लिए बैठने की अलग व्यवस्था एवं मौलवियों का भी प्रबन्ध किया जाएगा तथा कार्यक्रम में सभी के लिए उत्तम भोजन की व्यवस्था भी की गयी है।

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करते हुए सभी कर्मचारियों को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, बिजली, प्रकाश एवं पानी की उचित व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्य स्थानों पर ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे विवाह हेतु आने वाले समस्त परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा ना उठानी पड़े। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी को कार्यक्रम हेतु की जा रहीं समस्त तैयारियों को समय से पूरा करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया

Leave a Comment