ये पंजाब की छठी जीत और कोलकाता की छठी हार है पंजाब की टीम 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है
नमस्कार दोस्तों आप के साथ मैं दिपांशू पाण्डेय आप देख रहे हैं बी न्यूज़ (सच वही जो हम दिखाएं)
आईपीएल
शारजाह किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल-13 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की
कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही, नितीश राणा बिना खाता खोले ही आउट हो गए
इसके बाद ओपनर शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 149 रन बनाए
कोलकाता की तरफ से गिल के अलावा कप्तान इयान मोर्गन और लॉकी फर्ग्यूसन ही बल्ले से दम दिखा सके, बाकी कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका
शुभमन गिल ने 57 रन बनाए और अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए
शुरुआती 2 ओवर में 10 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद गिल ने कप्तान इयान मोर्गन के साथ 7.5 ओवर में 81 रनों की साझेदारी निभाई
मोर्गन ने 25 गेंदों में 40 रन बनाए, नवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लॉकी फर्ग्यूसन ने 13 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब कोलकाता की तरफ से जीत के लिए मिले 150 रनों का लक्ष्य 19 ओवर में हासिल कर लिया
केएल राहुल और मनदीप सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने किंग्स इलेवन पंजाब को सधी शुरुआत दिलाई
आठवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान केएल राहुल को आउट कर इस सलामी जोड़ी को तोड़ा, राहुल ने 28 रन बनाए
कप्तान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए क्रिस गेल और मनदीप सिंह के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई
मनदीप सिंह ने 16 ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा और फिर चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की
वहीं अगले ही ओवर में क्रिस गेल ने फर्ग्युसन की गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाया फिर एक सिंगल लिया और हाफ सेंचुरी पूरी कर ली, गेल ने 50 रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 25 गेंदें खेली
मनदीप सिंह ने नाबाद 66 और क्रिस गेल ने 51 रन की पारी खेली, दो चौके और 5 छक्को से सजी पारी खेलकर मैच को पंजाब के हक में मोड़ने वाले क्रिस गेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया
पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिया
क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट और ग्लेन मैक्सवेल, मुर्गन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया
वहीं कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट लिया