अखिलेश सिंह पर्वत ने किया जीवन का 27वा रक्तदान , बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत

अखिलेश सिंह

सुलतानपुर-

बन सहारा बे-सहारो के लिये,बन किनारा बे-किनारो के लिये,
जो जीये अपने लिये तो क्या जीये,
जी सके तो जी हज़ारो के लिये

उपरोक्त लाइनों को चरितार्थ कर चर्चित समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत ने सुमन हास्पिटल में भर्ती हरिकेश के लिए जीवन का 27वा रक्तदान कर जीवन बचाने का सराहनीय कार्य किये।

हरिकेश जो कि रायबरेली के रहने वाले हैं जिनका हीमोग्लोबिन 2और प्लेटलेट्स 25000 हो गया जिस वजह से लगातार स्वास्थ्य गिर रहा था।

हरिकेश के अस्वस्थता की जानकारी दीपू सिंह मकदूमपुर रायबरेली के एक फोन कॉल पर ब्लड बैंक पहुंच कर अपने जीवन का 27वा रक्तदान किये।

आपको बता दें समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत 27वर्ष की आयु में 27बार रक्तदान कर रिकार्ड बना चुके हैं ।

इसके साथ ही पिछले 235 दिनो से लोगों की मदद करने के साथ लगातार कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क वितरित कर रहे हैं।

ये पिछले कई महीनों से जागरूकता के साथ जिले के कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से अखिलेश सिंह अस्वस्थ चल रहे हैं लेकिन उनके संस्था स्व राजेन्द्र सिंह सेवा फाउंडेशन के उत्साही युवाओं द्वारा लगातार जरुरतमंदो की मदद करने के साथ लगातार कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क वितरित कर रहे हैं।

समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत अब तक 27बार रक्तदान करने के साथ अपनी टीम के माध्यम से 885लोगो की खून के माध्यम से मदद कर चुके हैं।

अखिलेश सिंह पर्वत बताते हैं कि यह क्रम जीवन के अंत तक अनवरत जारी रहेगा

इस प्रकार के मदद भावना से निरंतर कार्य करने वाले अखिलेश सिंह ने युवाओं के लिए सोशल मीडिया से हटकर कुछ अलग करने का आदर्श प्रस्तुत किया

ऐसे में युवाओं में उनकी काफी लोकप्रियता भी देखने को मिली ।

1 thought on “अखिलेश सिंह पर्वत ने किया जीवन का 27वा रक्तदान , बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत”

Leave a Comment