पैसा डबल करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाला एक और जालसाज गिरफ्तार

वाराणसी

शोएब की रिपोर्ट वाराणसी/बी न्यूज़

वाराणसी : पैसा डबल करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाला एक और जालसाज गिरफ्तार।
वाराणसी। फर्जी कंपनी बनाकर धन दोगुना करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में कैंट व मंडुआडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को वरुणा पुल के पास से एक और आरोपित कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ केके को गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन व 29 हजार पांच सौ रुपये बरामद हुए।छह महीने से फरार आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस को उसकी वाराणसी व सोनभद्र में दर्ज 10 मुकदमों में तलाश थी। तीन दिन पहले ही पुलिस ने आरोपी के भाई राजकुमार वर्मा को इसी मामले में गुजरात से गिरफ्तार किया था। डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे ने बताया कि केके ने सिगरा थानांतर्गत छित्तूपुर में अवेशम इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम से एक कंपनी खोल रखी थी। वह खुद कंपनी का सीएमडी था।पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि लोगों से पांच वर्ष में धन दोगुना करने का लालच देकर कलेक्टिव स्कीम के तहत करीब सौ करोड़ रुपये जमा करा लिए थे। लोगों को विश्वास में लेने के लिए कंपनी में ही फर्जी बांड तैयार कर बांटे, जो बैंकों की तरह ही दिखता था। इसके बाद कंपनी बंद करके सभी भाग गए।
आरोपित केके मूल रूप से लोहता थानांतर्गत भिटारी गांव का निवासी है। आरोपी ने निवेशकों के पैसों से तमाम जमीन खरीदी, जिसमें आठ करोड़ 50 लाख रुपये कीमत की जमीन कुर्क की जा चुकी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सहायक पुलिस आयुक्त कैंट लखन सिंह यादव, कैंट थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, मंडुआडीह थाना प्रभारी राजीव सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Comment