कानपुर
कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए कोविड से बचाव हेतु सभी आवश्यक सुविधायें जनपद में उपलब्ध: जिलाधिकारीअभिषेक कुमार/बी न्यूज़ कानपुर देहात
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के नागरिकों को सुरक्षित करने हेतु कोरोना नियन्त्रण से सम्बन्धित समस्त कार्यदायी संस्थाओं को सक्रिय कर दिया है। जिलाधिकारी ने जनपद में कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित करने हेतु समस्त उपायों को अपनाने की बात कही, उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना के कुल 24मरीज हैं, जिसमें 07मरीज ऐसे हैं जो जनपद से बाहर हैं।
जनपद में मौजूद 17मरीजों को होमआइसोलेशन के साथ, आर0आर0टी टीम (रैपिड रिस्पॉन्स टीम) द्वारा लगातार दवाईयां इत्यादि दी जा रही है। निगरानी समितियों को सक्रिय करने के साथ ही बाहर से आये लोगों व प्रभावित मरीजों की कॉन्ट्रेक्ट टेªसिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 92.59 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज, जबकि 58.97 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज दिया जा चुका है।
https://benews.in/breking-news-updates/6265/