बरगवां पुलिस की बडी कार्यवाही, कोयला तस्करी में लगे 2 लोगों को पकड़ा
मध्यप्रदेश से रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट बी न्यूज़
बरगवां पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो कोयला तस्करों को अवैध कोयले के साथ पकड़ा है। गौरतलब है कि इनके द्वारा एनसीएल की खदानों से कोयला चोरी कर अन्य जगहों पर बेचा जा रहा था।
जानकारी अनुसार बरगवां पुलिस को बीते दिन मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रेलर में अवैध रूप से कोयला लोड कर विक्री हेतु बरगवां तरफ से देवसर तरफ जा रहा है।
उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह को दी गई। जिनके निर्देशन, अति0पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगवां आर0पी0 सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल ग्राम ओडगडी फोरलेन में नाकाबंदी की गई। करीब डेढ बजे के लगभग एक ट्रिप टेलर के ट्राला में तिरपाल रस्सी से बंधा आता हुआ दिखा, पुलिस को खड़ा देख ट्रेलर चालक तेजी से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पीछाकर पकड़ा गया।
उक्त वाहन के डाला में कोयला लोड था। टेलर के चालक रजनीश कुमार पटेल पिता काशी प्रसाद पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी बंधी थाना बदेरा जिला सतना म0प्र0 कोयले की कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए।
जिस पर पुलिस ने टेलर क्रमांक सीजी 10आर 1667 में 30 टन कोयला कीमती करीबन 2 लाख एवं टेलर सहित कीमती 3 लाख 20 हज़ार रूप्ये का जप्त कर आरोपी चालक को अप.क्र. 98/2022 धारा 379, 414 ता0हि0 4,21 खान अधि0 1952 एवं अवैध खनन परिवहन एवं भण्डारण निवारण अधि0 2006 के तरह गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी चालक के कथन के आधार पर वाहन मालिक के भाई महेन्द्र पटेल पिता बैजनाथ पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम रैगवा थाना अमदरा जिला सतना म0प्र0 की भूमिका पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जो वाहन में ही बैठा था।
आरोपियों द्वारा बताया गया कि जयन्त कालरी से कोयला लोड कर मोरवा कोलयार्ड में खाली होना था, किन्तु उनके द्वारा मोरवा कोलयार्ड में खाली न करते हुये अन्यत्र विक्री हेतु ले जा रहा था। पुलिस को इस कोयले की चोरी के सम्बध में जयन्त कालरी एवं मोरवा कोलयार्ड के जिम्मेदारो की भूमिका भी प्रथम दृष्टया परिलक्षित होती हैं, जिसकी जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि उक्त प्रकरण मे पूछताछ के आधार पर एक बिचौलिये को भी आरोपी बनाया गया है, जो अभी फरार है, गिरफ्तारी होने पर बडा खुलासा होने की संभावना हैं। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये आरोपी चालक का पुलिस रिमाण्ड कर विस्तृत पूछताछ जारी है।
विषेष योगदान
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे सउनि अनिल मिश्रा, प्र0आर0 राजकुमार विश्वकर्मा, नरेन्द्र यादव एवं आरक्षक विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।