रवि प्रसाद प्रजापति बी/न्यूज़ मध्य प्रदेश
जियावन पुलिस ने जालसाजी मामले के आरोपी को अंतत: गिरफ्तार कर ही लिया।वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कैलाशपति पाण्डेय पिता स्व.महादेव पाण्डेय उम्र 66 वर्ष निवासी थाना जियावन को गिरफ्तार किया गया है जिस पर अप.क्र.-60/2022 धारा 420,467,468,471 ता.हि. के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरणः- शिकायत कर्ता रामकृष्ण झा ने शिकायत की तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य कैलाशपति पाण्डेय के व्दारा स्नातकोत्तर की फर्जी डिग्री लगाकर शासकीय सेवा का लाभ प्राप्त किया गया है जिसकी तथ्यात्मक जांच किया गया जांच पर से धारा 420,467,468,471 ता.हि. पंजीबध्द किया जाकर विवेचना की गई है विवेचना के दौरान आरोपी कैलाशपति पाण्डेय को दिनांक 11.02.2022 को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर आज दिनांक 14.02.2022 को माननीय न्यायालय देवसर मे पेश किया जाकर अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है।
दुष्कर्म व हत्या के मामले मे पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई के खिलाफ 14 दिन मे दाखिल की चार्जशीट