चन्दौली
शोएब की रेपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़
डीडीयू नगर। राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ, सीआइबी के संयुक्त अभियान में रविवार की भोर में पेट्रोलिंग के दौरान पश्चिम केबिन के पास से दो टीओपीबी अपराधी को गिरफ्तार किया।
जिनके पास से चोरी हुए पांच मोबाइल, नकदी और आभूषण की बरामदगी की गई।पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। ब्लॉक सेक्शन में बार-बार होने वाले चलती गाड़ी में चोरी की रोकथाम के लिए आरपीएफ व जीआरपी रात में पेट्रोलिंग कर रही थी।
इसी बीच पश्चिम केबिन के पास राउंड के दौरान ट्रैक से दो व्यक्ति झाडिय़ों से रेलवे ट्रैक की ओर आते देखे गए। शक होने पर दोनों रुकने को रुकने के लिए कहा गया। दोनों पुलिसकर्मियों को देखकर भागने की कोशिश करने लगे।
उन्हें भागता देखकर टीम ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर ट्रैक पर आने का कारण संतोषजनक जवाब नहीं दिया। दोनों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार किया। बताया कि चलती ट्रेनों में यात्रियों के जेब काटते हैं।
मौका पाकर मोबाइल, पैसे, महिलाओं का पर्स छीनकर भाग जाते हैं।मौके पर दोनों अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन, 2 नग पीली धातु की नोज पिन, 01 जोड़ी चांदी की पायल, 01 नग चांदी की मछली और नकद 3500 रूपए बरामद हुए।
पकड़े गये दोनों व्यक्तियों को बरामद नगदी, जेवरात और मोबाइल के साथ जीआरपी थाने लाया गया।जहां उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उन दोनो को जेल भेज दिया।