चंदौली
चंदौली:डी.डी.यू नगर पालिका के चेयरमैन के खिलाफ नगर वासियो ने चक्का जाम कर दिया। उनका कहना है की नगर की सड़के ख़राब हो गयी थी जिसको बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कितने दिनों से बनाने की बात हो रही थी।
इसके पश्चात काफ़ी दिनों बाद काम लगा। और कार्य को नगर पालिका परिषद द्वारा कार्य को रात मे करवाने को लेकर नाराजगी हो गयी। नगर वासियो का कहना है की रात मे जो कार्य हुआ वो बहुत ही खराब किया गया है|
इस कार्य को सुबह देखते ही नगरवासि आग बबूला हो गए। उनका कहना है की सड़क कार्य बहुत ही काफ़ी घटिया किया गया है जो कुछ दिन मे ही खराब हो जायेगा इसको देखते ही चक्का जाम कर दिया|
उनका आरोप है की नगर पालिका परिषद कोई काम रात के अँधेरे मे क्यों करता है। क्यों नहीं दिन मे कार्य करती है। नगवासियो ने चेयरमैन चोर, चेयरमैन मुर्दाबाद है,चेयरमैन भ्रष्टाचार बंद करो का नारा लगाकर अपने विरोध को जताया।
इस विरोध प्रदर्शन मे आफताब अहमद (पप्पू ),आनंद शुक्ला,रामजी गुप्ता,कमरुल बारी,राकेश रौशन सिंह(बागी), सरिता पटेल,राजा,अमरनाथ जयसवाल(मोनू ),शैलेन्द्र कुमार,दानिश परवेज, खालिद, मुस्तफा (नेता), शाबिर राईन,असलम, इत्यादि लोग मौजूद थे।