आ गई चंदौली जिले के सभी नगर निकायों की आरक्षण सूची

चंदौली

शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़

चंदौली : प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची आज शाम निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दी गई। इसी के साथ ही चुनाव में किस्मत आजमाने की बाट जोह रहे कुछ प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी दिखी वहीं कुछ को आरक्षण की वजह से मौका न मिल पाने की निराशा दिखी।

आइए जानते हैं की चंदौली जिले के चारों नगर निकाय की आरक्षण सूची क्या है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आरक्षण सूची में नगर पंचायत सैयदराजा को सामान्य (अनारक्षित) घोषित की गई है वहीं चंदौली नगर पंचायत को अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनके अलावा चकिया नगर पंचायत को महिला के लिए आरक्षित किया गया है|

वहीं मुगलसराय नगर पालिका को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला ) के लिए आरक्षित किया गया है।
चन्दौली – नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी
(चेयरमैन पद के लिए )

नगर पालिका डीडीयू, पिछड़ी महिला

नगर पंचायत चन्दौली , पिछड़ा

नगर पंचायत सैयदराजा, सामान्य

नगर पंचायत चकिया, सामान्य महिला

Leave a Comment