चन्दौली
शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़
चंदौली : सदर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव के समीप हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई| वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
NH–2 पर आज दोपहर यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार दो युवक चंदौली की तरफ जा रहे थे तभी एक अज्ञात ट्रक ने दोनों बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी।
मौके पर उपस्थित राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया ।चंदौली जनपद के ही निवासी हैं दोनों युवक प्राप्त जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी जितेंद्र चौबे उर्फ पिंटू (38 वर्ष) व पड़या गांव का रहने वाला अमित कुमार 28 वर्ष|
बाइक से कहीं जा रहे थे कि नरसिंहपुर समीप nh-2 पर अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे जितेंद्र चौबे की मौत मौके पर ही हो गई वहीं अमित कुमार गंभीर रूप से घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।