चंदौली
शोएब की रिपोर्ट चंदौली/बी न्यूज़
चंदौली:बार एसोसिएशन चकिया के अध्यक्ष तथा महामंत्री पद का चुनाव गुरुवार को गहमागहमी के बीच हुआ। कड़े मुकाबले में अध्यक्ष पद के लिए शिवपूजन सिंह पटेल ने 110 मत प्राप्त कर 01 मत से जीत हासिल की।
वहीं रविंद्र पांडेय ने 115 मत पाकर महामंत्री पद पर कब्जा किया। मुख्य चुनाव अधिकारी सरदार जंग बहादुर सिंह तथा सहायक चुनाव अधिकारी बृजराज सिंह एडवोकेट की देख-रेख में बार का चुनाव संपन्न हुआ।
अध्यक्ष तथा महामंत्री पद के लिए गुरुवार की सुबह से ही गहमागहमी रही। समर्थक अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सुबह से ही जम गए थे। उनके पक्ष नारेबाजी और वोट मांगने के लिए दिनभर जूझते रहे। सुबह साढ़े दस बजे मतदान शुरू हुआ और 3 बजकर 30 मिनट तक मतदान हुआ।
जिसमें कुल 230 अधिवक्ता मतदाताओं में से 223 ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर शिवपूजन सिंह पटेल और महामंत्री पद पर रविंद्र पांडेय को विजेता घोषित किया गया।
अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें अध्यक्ष पद के लिए शिवपूजन सिंह पटेल 01 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नारायणदास यादव को 01 मतों से पराजित किया। नारायणदास को 109 वोट मिले।
वहीं रामराज को 3 मत पाकर संतोष करना पड़ा एक वोट कैंसिल माना गयामहामंत्री पद के लिए रविंद्र पांडेय और लाल प्रताप के बीच सीधी टक्कर थी। रविंद्र पांडेय को 115 तथा लाल प्रताप को 85 मत प्राप्त हुए।
रविंद्र पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लाल प्रताप को 30 मतों से पराजित किया है अखिलेश श्रीवास्तव को 21 मत प्राप्त कर संतोष करना पड़ा|
मुख्य चुनाव अधिकारी जंग बहादुर सिंह तथा सहायक चुनाव अधिकारी बृजराज सिंह की देख-रेख में बार का चुनाव सम्पन्न कराया गया। इस दौरान प्रदीप जायसवाल भी मौजूद रहे