चंदौली
शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़
चंदौली: जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर आनंद विहार से गया जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में सीट को लेकर चल टिकट परीक्षक और यात्री के बीच हाथापाई हो गई।
पीडीडीयू नगर स्टेशन पर जीआरपी ने यात्री को हिरासत में ले लिया। उसके बाद जीआरपी थाने में लंबी पंचायत के बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। माफी मांगने के बाद यात्री को छोड़ दिया गया।आनंद बिहार से गया जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में कानपुर के टीटीई अखिलेश श्रीवास्तव ड्यूटीरत थे।
ट्रेन कानपुर से रवाना हुई तो गया जा रहे एक यात्री ने बर्थ देने की मांग की। इस बात को लेकर टीटीई और यात्री में बहस के बाद हाथापाई शुरू हो गई। अन्य यात्रियों ने बीचबचाव किया। टीटीई ने इसकी शिकायत कंट्रोल में दी।पीडीडीयू नगर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी सक्रिय हो गई।
ट्रेन दिन में साढ़े 11 बजे पीडीडीयू नगर के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। जीआरपी, आरपीएफ व विभागीय कर्मचारी पहुंच गए। टीटीई की शिकायत पर जीआरपी ने यात्री को हिरासत में ले लिया।दोनों पक्ष जीआरपी थाने में पहुंचे।
यहां काफी देर तक पंचायत हुई। बाद में यात्री ने टीटीई से माफी मांग ली। इसके बाद मामला रफा दफा हो गया। जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इसके बाद यात्री को छोड़ दिया गया।