होमगार्ड के गुस्से ने बुझाया घर का इकलौता चिराग

अलीगढ़

अलीगढ़ से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

अलीगढ़ के गोधा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा बुजुर्ग में किशोर की हत्या के बाद गांव में मातम छा गया| इकलौते बेटे की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया|

मृतक सूरज के पिता पवन के तहरीर पर गोधा पुलिस ने आरोपी होमगार्ड विनोद और उसके बेटे विष्णु,बंटी,और सोनू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया| तीनो को गिरफ्तार कर देर शाम जेल भेज दिया|

होमगार्ड विनोद मामूली से विवाद के बाद गुस्से में इस कदर लाल पीला हो गया कि उसने पवन के घर के इकलौते चिराग अपने तीनो बेटो के साथ मिलकर बुझा दिया| होमगार्ड का बीटा विष्णु डाक विभाग में डाकिया के पद पर तैनात हैं|

पिता का खाना देने आया और मौत खींच कर ले गई सूरज के पिता ने बताया कि उनका बेटा 11वीं कक्षा का छात्र था| अतरौली के केएमवी इंटर कालेज से पढाई कर रहा था| वह स्कूल नहीं गया था परिवार वालों ने कहा भी था लेकिन वह तब भी स्कूल नहीं गया|

स्कूल न जाने के कारण पत्नी ममता ने उसे खाने लेकर दूकान पर भेज दिया था| जब हमलावर आये तो वह मारपीट करने लगे बेटा उनको मारपीट से रोक रहा था| मगर उन हमलावरों को बेटे के ऊपर जरा भी रहम नहीं आया|

Leave a Comment