नबालिक लड़की को भगाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली

ब्यूरो चीफ शोएब की रिपोर्ट चन्दौली /बी न्यूज़


चन्दौली: मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए गायब लड़की को भी बरामद कर लिया है। लड़की को जांच पड़ताल के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध व अपराधियों रोकथाम व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त कमलेश पुत्र विजय कुमार को धर धबोचा है।

बताया जा रहा है कि मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा 12/2023 में धारा 363/366 आईपीसी के आरोपी और नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त कमलेश पुत्र विजय कुमार निवासी को मुखबिर की सूचना पर उसके घर ग्राम मन्नापुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त के घर सेपीड़िता को बरामद किया गया और उसे महिला कांस्टेबल की देखरेख में थाने पर लाया गया । बाद गिरफ्तारी अभियुक्त पंजीकृत मुकदमें में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है।

Leave a Comment