कार्बाइन लूट और हत्या के मामले में पुरानी खबर का ब्यौरा

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट

स्पेशल टास्क फोर्स करेगी श्रमजीवी के कार्बाइन लूटकांड का खुलासा। सपा के गाजीपुर अंतर्गत मोहम्मदाबाद सीट के विधायक मन्नू अंसारी के गनर से जुड़ा मामला। चाकूबाजी की घटना में जीवन मौत के बीच मेदांता में वेंटिलेटर पर जूझ रहा घायल सिपाही।

सुल्तानपुर जंक्शन की राजकीय रेलवे पुलिस व स्वाट टीम की विफलता पर एसटीएफ ने संभाली कमान। आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ के साथ मिलकर गुरुवार शाम एसटीएफ ने की लंबी पड़ताल। कार्बाइन लूट कांड में घायल सिपाही की हुई मौत

benews

सुल्तानपुर जंक्शन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में कार्बाइन लूट के दौरान घायल सिपाही की मौत।चाकू से घायल सिपाही राकेश चौधरी की इलाज के दौरान मौत।

ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पैतृक आवास पर मचा कोहराम। सुल्तानपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में हुई थी चाकूबाजी और लूट की वारदात। एसओ जीआरपी प्रशांत सिंह ने की सिपाही के निधन की पुष्टि।

Leave a Comment