एसडीएम ने गरीबों से की मुलाकात रेलवे पटरी पर गुजारते है रात

चन्दौली

ब्यूरो चीफ शोएब की रिपोर्ट चन्दौली/बी न्यूज़

चन्दौली:पीडीडीयू नगर के मान सरोवर तालाब के पास रेलवे के निर्माणाधीन पटरी पर खुले आसमान के नीचे सैकड़ों मजदूरों का परिवार ठंड और कोहरे में रात बिताने को मजबूर है।

इसकी खबर अमर उजाला ने 11 जनवरी को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद मंगलवार को एसडीएम अविनाश कुमार ने गरीबों से मुलाकात की, दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुएं बांटी और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

नगर के जीटीआर ब्रिज के नीचे और मानसरोवर तालाब के हाड़कंपाती ठंड और कोहरे में खुले आसमान के नीचे सैकड़ों मजदूरों का परिवार रहने को मजबूर हैं। नवजात बच्चों से लेकर, युवक, महिलाएं और बुजुर्ग सभी रेलवे की निर्माणाधीन पटरी पर नुकीली गिट्टियों पर सो रहे हैं।

गिट्टियों के बिस्तर पर मजबूरी का कंबल ओढ़ बीत रही रात’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी। मंगलवार की शाम पीडीडीयू नगर के एसडीएम अविनाश कुमार गरीबों से मिलने पहुंचे।

मजदूर वहां से कहीं जाने को राजी नहीं हुए तो उन्होंने उन्हें दैनिक उपयोग की वस्तुएं दीं और आश्वस्त किया कि आगे भी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि अलाव आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था वहां करा दी गई है।

एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि पटरी पर रह रहे लोगों से संपर्क कर अस्थायी तौर पर रहने की बेहतर व्यवस्था की बात कही गई पर वे नहीं माने। ऐसे में उनके उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया गया। आगे मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

Leave a Comment