मध्य प्रदेश
- किसी भी हितग्राही का राजस्व संबंधी कार्य, नक्शा सुधार या जन्म मृत्यु संबंधी कार्य हो पैडिंग न रहे।
- जबेरा में समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को दिये दिशा निर्देश।
- छात्रावासों का लिया जायजा।
मध्य प्रदेश सुरेश पटेल/बी न्यूज
शासन के निर्देशों के तहत विकास यात्रा 05 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रस्तावित है, इसी तारतम्य में सभी ग्राम पंचायतों के तहत भूमि पूजन और शिलान्यास के जितने भी कार्य हैं|
उसकी तैयारियों के बारे में हितग्राही मूलक योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन मे कम्यिूनिटी टॉयलेट सहित अन्य काम समय में हो रहे हैं या नहीं का जायजा लिया जा रहा है।
यह बात आज ग्राम पतलौनी, समदई, बेलढाना, कलेहरा, सिंग्रामपुर और जबेरा का भ्रमण उपरांत कही। जबेरा ग्राम पंचायत में कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान छात्रावासों का भी जायजा लिया।
अपने भ्रमण के दौरान ग्रामों में चल रही शासकीय योजनाओं के कार्यो के बारे में विस्तृत जारी ली और छूटे हुये कार्यो को पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान कहा किसी भी हितग्राही का राजस्व संबंधी कार्य, नक्शा सुधार या जन्म मृत्यु संबंधी कार्य हो पैडिंग न रहे, आरबीसी 6-4 के तहत कोई भी कार्य पैडिंग न रहे।
सीएम किसान, पीएम किसान के सत्यापन के बारे में विस्तृत चर्चा की। जहाँ-जहाँ पर हॉस्पिटल की उपलब्धता है साफ-सफाई रखी जाये, इस बार शासन द्वारा अनुसूचित जाति और जन जाति छात्रावास की रिपेयर वर्क के लिए राशि दी गई है, उसका मूल्यांकन लगातार ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया जा रहा हैं।
प्रयास किया जा रहा हैं, जितने भी कार्य है समय सीमा में पूरे किये जाए और शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का हितग्राही को सीधे लाभ पहुँचाया जाये। जितने भी कम्यूनिटी बेसड कार्य हैं, वे सब भी समय से पूरे हो ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके, यह प्रयास भी शासन द्वारा किया जा रहा हैं।