इन वस्तुओं को भूल से भी ना खरीदे धतेरस पर

इस वर्ष धनतेरस १३ नवंबर शुक्रवार को है। इस दिन धनवंतरी की पूजा अर्चना की जाती है, जो की देवताओं के वैध और औषधि के देवता है।

इसी दिन देवता धनवंतरी जी की जयंती भी होती है। ये त्योहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है ।

धतेरस क्या खरीदना है शुभ –

१) गणेश और लक्ष्मी माता की मूर्ति –

जैसा कि हर वर्ष अधिक से अधिक लोग गणेश लक्ष्मी की मिट्टी की मूर्ति लेते है, तो यदि आप इस मूर्ति को धरतेरास वाले आपने घर लाते तो ये आपके लिए सौभाग्य और सुखदायक होंगी। धातेरास वाले दिन मूर्ति को घर लाए और मंदिर में लाल और पीले कपड़े से ढक कर रख दे।

२)पीतल

धनतेरस के दिन पीतल की वतुए लेना बहुत ही शुभ होता है, जब समुद्र मंथन के समय धनवंतरी जिस बर्तन में अमृत ले कर आए थे वो बर्तन पीतल का ही था। पीतल की वस्तु खरीद कर उसकी पूजा दीवाली वाले दिन करने के बाद उसका इस्तेमाल करे।

३)चांदी

धनतेरस के दिन चांदी खरीदना भी बहुत शुभ होता है । आप अपनी इक्छा अनुसार चाहे तो सिक्का भी ले सकते है। इस सिक्के या वस्तु की पूजा दीवाली वाले दिन करनी चाहिए।

४) झाड़ू ओर मिट्टी का दिया

धनतेरस वाले दिन झाड़ू जरूर खरीदे। झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप माना गया है। दीवाली रोशनी का त्योहार है ऐसे में यदि आप उपक्यूत में से कोई वस्तु ना खरीद पा रहे हो तो केवल मिट्टी दिए खरीद ले और उन्हें दीवाली पूजन के समय जलाए ।

इन वस्तुओं को कभी भूल से भी ना खरीदे धातेरस वाले दिन –


१)लोहे की वस्तुएं
२)प्लास्टिक, कांच ओर चीनी मिट्टी की वस्तुएं
३)काले रंग की वस्तुएं
५) स्टील या एल्यूमिनियम को वस्तुएं

उपयुक्त वस्तुएं धनतेरस वाले दिन खरीदना वर्जित है, ये वस्तुएं अशुभ मानी जाती है।

बी न्यूज से भैरवी अग्निहोत्री की रिपोर्ट

1 thought on “इन वस्तुओं को भूल से भी ना खरीदे धतेरस पर”

Leave a Comment