उन्नाव जिले में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का पर्व

उन्नाव

उन्नाव से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़

आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ग्रामपंचायत भवन चैनपुर विकास खंड सुमेरपुर जनपद उन्नाव में ग्रामप्रधान श्रीमती सोनी सिंह जी की अध्यक्षता में पर्व मनाया गया।

पंचायत भवन में कार्यक्रम की शुरुवात ग्राम प्रधान द्वारा ध्वजारोहण कर के की गई।इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ग्राम के वरिष्ठ करन सिंह जी रहे। ग्राम के अन्य सम्मानित जनो में अमर सिंह ,अचल सिंह,बालमुकुल सिंह,सूर्यपाल सिंह महेंद्रपाल जिरमेश सिंह,वीरेंद्र सिंह पप्पू शैलकुमार सिंह,विष्णुमोहन सिंह,दुर्गेश अंकित पंकज सिंह राजकिशोर,सुधीर ,हरिकेश ,नंदू ,बचोल, मन्नी गुड्डू आदि लोग उपस्थित रहे।

पंचायत भवन में कार्यक्रम के उपरांत देश प्रेम की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विशाल तिरंगा रैली का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि श्री कृष्णमोहन सिंह(पिन्टू मास्टर)जी द्वारा किया गया।रैली में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।

यह रैली पंचायत भवन से प्रारंभ होकर समस्त मजरों से होती हुई खरगवन खेड़ा मे समाप्त हुई। भारत माता की जय के नारो से पूरी ग्रामसभा गुंजायमान रही।रैली गांव से चले जाने के बाद तक छोटे छोटे बच्चे भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।

रैली समाप्त होने के बाद प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मिष्ठान वितरण कर सभी ग्रामवासियो का मुंह मीठा कराया गया तथा सभी को रैली में शामिल होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Comment