ललितपुर
ललितपुर से अनिल कुमार की रिपोर्ट बी.न्यूज़
- अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन करें बच्चे
ललितपुर। सहायक श्रम आयुक्त ललितपुर संजय सिंह द्वारा जानकारी दी गयी है कि श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिये अटल आवासीय विद्यालय जनपद ललितपुर के ग्राम धौर्रा में बनकर पूर्ण होने जा रहा है जिसमें प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
कक्षा 06 में प्रवेश हेतु माह अप्रैल-2023 में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी है, जिसके लिये जनपद के 03 परीक्षा केन्द्रों का चयन कर लिया गया है। आगामी शिक्षा सत्र 2023-24 से यह विद्यालय सी0बी0एस0ई0 की तर्ज पर संचालित किये जायेंगे।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीपी अग्रहरि द्वारा बताया गया कि शासन की ओर से प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने के मानक निर्धारित किये गये हैं, ऐसे श्रमिक जिनका पंजीयन उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत 01 वर्ष पुराना हो गया हो एवं वर्तमान में कक्षा 05 उत्तीर्ण कर ली हो|
वही इसके लिये पात्र होंगे। जनपद ललितपुर में एक वर्ष पूर्व से पंजीकृत लगभग 900 पात्र निर्माण श्रमिकों का डाटा सत्यापन हेतु ब्लाक स्तर पर भेजा जा चुका है।