आज से फिर करवट लेगा मौसम, बारिश से मिलेगी राहत, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवायजरी|

दिल्ली

दिल्ली से राहुल की रिपोर्ट बी.न्यूज़

दिल्ली एयरपोर्ट ने आज घने कोहरे को देखते हुए यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। हालांकि, फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य हैं

दिल्ली-एनसीआर में मौसम रोज बदल रहा है। आज से मौसम फिर करवट लेगा, बारिश से राहत मिलेगी। तापमान में भी बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। दिनभर 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। दिल्ली एयरपोर्ट ने आज घने कोहरे को देखते हुए यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। हालांकि, फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण रविवार सुबह शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी रही। रातभर बदरा ऐसे बरसे कि 24 घंटे में 20.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने के कारण दिल्ली में अक्तूबर के बाद से बारिश नहीं हुई थी, लेकिन 29 जनवरी को सक्रिय हुआ विक्षोभ मजबूत था।

सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 18.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 20.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश आया नगर में 28.2 मिमी दर्ज हुई, जबकि पालम में 26.1, लोदी रोड में 23.7 व रिज में 21.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

झमाझम बारिश होने के कारण रविवार व सोमवार को तापमान में भी गिरावट रही। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 17.2 और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। इस कारण से दिनभर ठिठुरन रही थी। अक्तूबर के बाद से दिल्ली में बारिश देखने को नहीं मिली थी। अब 31 जनवरी से बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग की मानें तो बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में सर्दी की वापसी हुई है।

अभी कहा जा रहा है कि सर्दी का यह आखिरी दौर है। अब तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। 31 जनवरी के बाद ठंड कम होने लगेगी, लेकिन सुबह-शाम अभी कुछ दिन तक ठंड परेशान करेगी। फरवरी के पहले सप्ताह तक कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। मंगलवार को आसमान साफ रहने व 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। पांच फरवरी तक अधिकतम तापमान 20-22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

बारिश से धुला दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण


दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट दर्ज हुई। उम्मीद है कि अगले दो दिन तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में ही रहेगा। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में बारिश हुई, जिससे दिल्ली के प्रदूषण सूचकांक में 124 अंकों की गिरावट हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण का सूचकांक 207 दर्ज किया गया, जबकि फरीदाबाद में 179, बहादुरगढ़ में 113, बल्लभगढ़ में 100, ग्रेटर नोएडा में 156, नोएडा में 170 और गुरुग्राम में 117 प्रदूषण सूचकांक रहा।

सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन तक दिल्ली का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में रह सकता है। मंगलवार को दिल्ली में उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा चलने का अनुमान है। निचली सतह पर तेज हवा चलने से प्रदूषण का स्तर कम ही रहेगा। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, मौसमी दशाओं का अनुकूल होने के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज हुई। बारिश के कारण गिरे तापमान से मंगलवार को मिक्सिंग हाइट 500 मीटर पर रही। वेंटिलेशन इंडेक्स भी औसत से कम रहा। धन्यवाद

Leave a Comment