मन्दसौर
मन्दसौर से अनिल शर्मा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
शराब की मधुशाला बुद्धि शरीर की बर्बादी और आत्मा का पतन करती है जबकि गोशाला बुद्धि को बलशाली शरीर को पुष्ट और आत्मा का उत्थान करती है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने गौशाला उद्घाटन पर संबोधित करते कहा कि यह निर्णय सरकार को लेना है मधु शाला को बढ़ावा देना है अथवा गौशाला को मुनि कमलेश ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश की पूर्वक मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती जी ने कहां की ओरछा में मधुशाला को गौशाला में बदल देना चाहती हूं|
राष्ट्रसंत ने उमा भारती जी के विचारों का अभिनंदन करते हुए देश में सभी धर्माचार्य राज्य सरकार गौशाला की नीति को बढ़ावा दें तो रामराज्य की कल्पना साकार हो सकती है|उन्होंने मधुशाला से जितनी राजस्व की आय होती है अनंत गुना एक्सीडेंट अपराध बुराइयों और बीमारी में लग जाता है नशा सर्व नाश का द्वार है| जैन संत ने बताया कि जिस देश में रामकृष्ण महावीर की राज्य में दूध की नदियां बहती थी आज खून की नदियां दे रही है जनक्रांति से उसको रोका जा सकता है|
श्री दूधेश्वर महादेव महावीर गुरुकमल गौशाला उद्घाटन सरपंच राधा पद सिंह चौहान उप सरपंच पदम सिंह चौहान जनपद सदस्य अनीता बैरागी डॉक्टर बृजराज सिंह श्याम धनोतिया दिलीप मादलिया महेश माली परमानंद धाकड़ ओम प्रकाश राठौड़ सत्यनारायण राठौड़ भर नागर महेंद्र छतरी वाला मनीष साहू राजू भूत वकील गजेंद्र सिंह मंडलोई संजय सुराणा निलेश लोहार अंबालाल माली सलीम भाई भगवान दास बैरागी पंकज सेठिया ओमकारा सुरेंद्र जैन राकेश पटवा भरत पवार अंबालाल माली ने भाग लिया लाखों की दान राशि एकत्रित हुई 24 घंटे में गौशाला का उद्घाटन होना अपने आप में नया कीर्तिमान स्थापित किया गांव की जनता ने 2 फरवरी को बिल्लोद में प्रातः 9:00 बजे प्रवचन होंगे