सरकारी अस्पताल में बाहर से इलाज: विकलांग को मेडिकल से खरीदनी पड़ रही दवाएं|

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से सुशान्त सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

सुल्तानपुर दोस्तपुर सीएचसी का मामला सरकारी अस्पताल में बाहर से इलाज: विकलांग को मेडिकल से खरीदनी पड़ रही दवाएं, डॉक्टर बोले- लिखूंगा तो बाहर की ही दवाएं चाहो तो करा दो सुल्तानपुर  पहले सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में स्वास्थय मंत्री बृजेश पाठक के निर्देश की धज्जियां सरकारी अस्पतालों में धड़ल्ले से उड़ रही हैं।

यहां सरकारी अस्पतालों में मरीजों को खुलेआम बाहर से दवाएं लिखी जा रही हैं। दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ताजा मामला सामने आया है   दोस्तपुर सीएचसी का मामला यहां सीएचसी पर तैनात डॉक्टर धनंजय वर्मा पर बाहरी दवा लिखने का गंभीर आरोप लगा है।

आरोप है कि डॉक्टर क्या ग़रीब क्या अमीर सबको बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाएं लिख रहे । इस क्रम में दोस्तपुर कस्बे के पंडा टोला निवासी विकलांग बबलू पांडेय विगत एक हफ्ते पूर्व कंधे में दर्द होने की शिकायत पर डॉक्टर धनंजय को दिखाने सीएचसी पहुंचा।

जहां डॉक्टर धनंजय वर्मा ने उसे बाहर की सारी दवा लिखकर खरीदने पर मजबूर किया। विकलांग बबलू को मजबूरी की स्थिति में भी 750 रुपये की दवा लेनेपर मजबूर हुआ।

Leave a Comment