बिहार
बिहार से बी.न्यूज़ की रिपोर्ट
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने एक वरिष्ठ नौकर शाह द्वारा प्रोबेशन पर एक कनिष्ठ अधिकारी को गाली देते हुए कैमरे में कैद होने के बाद जांच के आदेश दिए हैं| सोशल मिडिया पर ट्रेड हुए वीडियो में भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के अधिकारी केके पाठक अपनी विभाग के समीक्षा के दौरान कनिष्ठ अधिकारी को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं|
पाठक का गुस्सा कथित तौर पर उनके जूनियर के इलाज पर साझा की गई प्रतिक्रिया से शुरू हुआ था| संघ के एक पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपर मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी पाठक के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई हैं|
अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा जूनियर अफसर के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किये जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि जो वीडियो वायरल हुई हैं| उसकी जांच मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी कर रहे हैं|
और देख रेख हैं कि कहाँ पर क्या बात हुई थी| मिली खबर के अनुसार आपको बतादें कि पाठक का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ हैं| जिसमे उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए देखा जा सकता हैं|
बिहार कैडर के 1990 बैच के आईएस अधिकारी पाठक बार-बार के प्रयासों के बावजूद उनकी टिप्पणियों के लिए उपलब्ध नहीं हो सके हालांकि बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान ने एक बयान में कहा हैं कि कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए खेद व्यक्त किया हैं|