शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख

झारखण्ड

झारखण्ड से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़

दुमका जिला के हँसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट पंचायत अंतर्गत पुराना बाजार (बंगाली टोला) में शुक्रवार दोपहर 12 बजे के आस-पास शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से वरुण बयरा का खपरैल का घर जलकर राख हो गया|पूरा घर मिट्टी की दीवार व खपरैल के छप्पर से बना था|

जानकारी के अनुसार दिन के समय परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे|बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए गए थे,वरुण बयरा नित्य दिन की तरह अपने काम करने के लिए बाजार आए हुए थे और उनकी पत्नी सरस्वती बेयरा लोन का पैसा देने के लिए घर में ताला बंद करके बैंक गई हुई थी|

तभी किसी ने सरस्वती बेयरा को जानकारी दिया कि आपके घर में आग लग गई है|आग की लपट इतनी तेजी थी की आग पर काबू पाना मुश्किल था|गांव के ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया|जब तक आग को बुझाया गया तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था|

हादसे में परिवार का कपड़ा, बर्तन, अनाज, सहित सभी सामान जलकर राख हो गए|आग से करीब 30.000 से 40.000 के सामान की क्षति का और नगदी रूपया 8 से 9 हज़ार रखा हुआ था वह भी जलकर राख हो गया|

घटना की जानकारी जैसे ही सामाजिक कार्यकर्ता श्यामल को मिली उन्होंने तुरंत  प्रखंड के हल्का कर्मचारी, मुखिया को फोन के माध्यम से घटना से अवगत कराया| साथ ही परिवार को आर्थिक मदद के लिए राशन उपलब्ध कराने के लिए कहा|

घटना की जानकारी जैसे ही हँसडीहा थाना को मिली हँसडीहा थाना से एएसआई शत्रुघ्न महतो घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया |

Leave a Comment