क्रिकेट टूर्नामेंट के महा मुकाबले में टीम मौदहा जूनियर रही विजेता|

हमीरपुर

हमीरपुर से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज संवाददाता

हमीरपुर कस्बे के मौदहा के नेशनल ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला तकिया एलेविन और मौदहा जूनियर के बीच खेला गया। तकिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। तकिया एलेविन ने मौदहा जूनियर के खिलाफ 171 रन का विशाल लक्ष्य दिया। और मौदहा जूनियर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में ही लास्ट में चौका मारकर मैच जीत लिया।

इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि श्रीनाथ नेताजी, और राजू दीवान जी रहे। जिन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता टीम के कैप्टन शाहिद ने बताया कि हमारे सामने 171 का लक्ष्य था।

इसको हमारी टीम ने बड़ी ही मेहनत से पूरा करके मैच को जीत लिया। कमेटी अध्यक्ष अनुज तिवारी द्वारा बताया गया। की बड़े ही मुसकिलो से यह टूर्नामेंट करवाया। इस टूर्नामेंट को बहुत से लोगों ने बंद करवाने की कोशिश की गई|

और जब तक इस टूर्नामेंट का फाईनल नही हुआ तब तक हम सोये भी नही हमारा सहयोग नेशनल इंटर कॉलेज ने किया । बहुत से लोगों ने मेरा सहयोग भी किया और दिनांक 13 जनवरी से चल रहा है यह टूर्नामेंट और आज फाईनल मुकाबला खेला गया।

हमारे इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य मौदहा कस्बे के खिलाड़ियों के अनुभव को निखारने का था। जिससे मौदहा के खिलाड़ियों का हौसला बढे़। विजेता टीम को 21000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को ₹11000 का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई और विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया।

काफी रोमांचक मैच रहा हजारों की तादाद में दर्शक उपस्थित रहे। और यह भी बताया गया की राहुल सोलंकी उत्तर प्रदेश के माने हुए खिलाड़ी कल के दिन तकिया की टीम से खेल के गये। कल के दिन मथुरा आगरा पंजाब जैसे खिलाड़ी भी यहां खेलने आए हुए थे।

Leave a Comment