सेवानिवृत्त हुए डीपीआरओ के विदाई समारोह में जिलाधिकारी सहित कई जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मलित |

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर से सुशांत सिंह की रिपोर्ट बी न्यूज

सुल्तानपुर-कोरोना काल मे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए चर्चा में आए डीपीआरओ आर.के.भारती रिटायर हो गए,आज उनके सम्मान के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।

विदाई समारोह में जिलाधिकारी रविश गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी,एडीएम सहित जिले के कई उच्चाधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए,वही इस विदाई समारोह में सेवानिवृत्त डीपीआरओ आर के भारती को मूमेंटो व अंग वस्त्र भेंट कर उनके आगे के जीवन में सुख मय की कामना की गई,विदाई समारोह में शामिल हुए|

जिलाधिकारी रविश गुप्ता ने डीपीआरओ आर के भारती के कार्यकाल में किये गए कामो की सराहना करते हुए कहा कि आर के भारती उन अधिकारियों में रहे है कि जिन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वाह किया था।

जिले में बने कोविड सेंटर एल1 व एल2 जहा कोरोना की चपेट में आए मरीजो को भर्ती किया जाता था।ऐसे स्थानों की साफ सफाई और वहां सुचारू सुलभ व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल एक कीर्तिमान स्थापित किया था।

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर उसे सफल बनाने के साथ गांव गांव घर घर सुलभ शौचालय की योजना में भी अनियंतता की शिकायत पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात हो चाहे लापरवाह कर्मचारियों सबक सिखाने का काम हो सब के अव्वल नजर आए है डीपीआरओ आर के भारती।विभाग और जिले को ऐसे अधिकारी की कमी जरूर महसूस होगी।

Leave a Comment