महोबा
महोबा से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता
महोबा जिले में द्विसीय दौरे पर आये उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार )उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह नें संगठनात्मक समीक्षा बैठक के उपरांत महोबा के संघ कार्यलय जाकर विचार परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर जनपद की विकास परियोजना की हकीकत जानकर, तत्पश्चात ग्राम पंचायत पसवारा में आयोजित जन चौपाल में कहां कि बुन्देलखण्ड की परम्परा के अनुसार सर्वप्रथम गर्भवती बेटियों की गोद भरने का गौरवशाली अवसर मिला जिससे मैं अभिभूत हूं।
तदोपरांत चौपाल में भारी संख्या में उपस्थित लोगों की जनसमस्याएं सुनी व उनके शीघ्र निवारण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया। अंततः समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय के स्मार्ट कक्ष का निरीक्षण किया।
स्वतंत्र प्रभार उद्यान राज्यमंत्री ने हाल में ही विस्तृत बजट को आम जनता के लिए बढ़िया बताया! यहां तक कि बजट पर उन्होंने विस्तार से खुलकर कहा कि किसानों के लिए यह बजट खुशहाली लाने वाला साबित होगा!
वहीं उन्होंने कहां कि गरीबों से लेकर किसानों और व्यापारियों के प्रति जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह बहुत ही बढ़िया है साथ ही बजट की बारीकियों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि बजट बजट में हर तब के को लाभ है
इस मौके पर महोबा एमएलसी/जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री जितेंद्र सिंह सेंगर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 23 -24 के आम बजट से सभी को लाभ होने वाला है, इस मौके पर सदर विधायक राकेश गोस्वामी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जे. पी अनुरागी जी, सहित नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।