भीम आर्मी ने आरक्षण का कानून बनवाने के लिए किया शक्ति प्रदर्शन

मध्यप्रदेश से रामकुमार अहिरवार की रिपोर्ट बी न्यूज

जातिगत जनगणना प्रमोशन में आरक्षण का कानून बनाने समेत विभिन्न मागों को लेकर भीम आर्मी ने राजधानी भोपाल में रविवार को बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया | भोपाल के दसहरा मैदान में आयोजित आम सभा में कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में
जमा हुए लोग बसो और ट्रेनो के माध्यम से लोग यहा पहुँचें और जिन लोगो के पास अपने निजी वाहन थे वो भी पहुँचें |

इस कार्यक्रम में लगभग 5 लाख लोगों के पहुंचने की संखा जताई गई है | कार्यक्रम से एक दिन पहले ही कार्यक्रम स्थल पर लोगो का जमाओ शुरू हो गया था
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्दशेखर रावण भी 12 फरवरी को इसमें शामिल हुए

इन्होने मंच के माध्यम से हाथ हिलाकर संबोधित करते हुए कहा यह तो यात्रा का पहला चरण हैं आगामी विधानसभा चुनाव तक ऐसी चार पाच यात्राये और होंगी और हर यात्रा में दुगुने शैलाव के साथ आयेगें क्योंकि सिर्फ सरकार की घोषणाओ से पेट नही भरेगा | हम इनसे थक चुके हैं

हम दतिल पिछणे आदिवासी भी विधान सभा चुनाव लड़ेगे और
कहा आगे का कदम सत्ता के लिए होगा भीम आर्मी के शक्ति प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रात भर से ही भोपाल में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्य कर्ता आना शुरू हो गये थे |हालाकि सरकार ने इस शक्ति प्रदर्शन को करने के लिए 20000 लोगो की अनुमति दी थी

लेकिन कार्यकर्ताओ की संख्या बहुत ज्यादा नजर आई क्योंकि रविवार सुबह 11 बजे ही भोपाल के दशहरा मैदान में लोग 20000 से ज्यादा पहुँच चुके थे

Leave a Comment