चौरई
चौरई से मनोज यादव की रिपोर्ट बी.न्यूज
-
चौरई पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता, मोटरसाइकिल चोर गिरोह चार आरोपियों के साथ आठ मोटरसाइकिल की गई जप्त
चौरई: मंगलवार की दोपहर चौरई पुलिस थाने परिसर में एसडीओपी पीएस बालरे एवं थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है|
जिसमें पुलिस ने मीडिया को जानकारी देकर बताया है कि पुलिस को मिली शिकायत पर कार्रवाई के दौरान मोटरसाइकिल चोर गिरोह पकड़ा है जिसमें चार व्यक्तियो के साथ आठ मोटरसाइकिल जप्त की गई|
आपको बता दें आठों मोटरसाइकिल हीरो कंपनी की बताई गई है जो चौरई क्षेत्र की दो एवं अमरवाड़ा क्षेत्र की 6 जिनकी अनुमानित कीमत पुलिस के द्वारा लगभग ₹560000 बताई गई ।
साथ ही गिरोह में प्रवीण पिता घनश्याम वर्मा निवासी देवरी कला थाना चौरई सहदेव वर्मा पिता कन्हईराम वर्मा निवासी धनोरा थाना चौरई हरिराम पिता स्वरूप वर्मा निवासी धनोरा थाना चौरई कैलाश चोरिया पिता धन्नू निवासी ग्राम पौनार थाना लावाघोगरी को पकड़कर धारा 379 भारतीय दंड विधान के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है ।
चोर गिरोह को पकड़ने में थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा सहायक उपनिरीक्षक असगर अली सहायक उपनिरीक्षक सतीश शर्मा सहायक उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी आरक्षक अभिषेक बघेल सतीश बघेल राजेंद्र बघेल झनक सनोडीया योगेश ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।