आंदोलन प्रमुख ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि बच्चों के पदाधिकारी ना होने के कारण उनके हित की योजनाएं किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में नहीं है।
राजनीतिक दलों के इसी रवैए के कारण हमारा देश पोषण व प्रदूषण में श्रेष्ठा की सूची पर है प्रदूषण जनित लाइलाज रोगों के कारण बच्चे ताउम्र आश्रितों की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं ।
ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि देश के बचपन को नशा प्रदूषण कुपोषण से बचाना ही स्वस्थ भारत के फिट इंडिया मूवमेंट की सफलता की कुंजी है ।
इस मौके पर श्रीमती दुर्गा शंकर राकेश चौरसिया आलोक मल्होत्रा समेत कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अनेकों गणमान्य नागरिक व मलिन बस्ती के निवासी मौजूद रहे।