स्वयं सहायता समूह गरीबों को नहीं दे रहा राशन, डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

झांसी

झांसी से कपिल कुमार की रिपोर्ट बी न्यूज़

तहसील मोठ क्षेत्र के ग्राम जरया खुर्द के लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मोठ को एक ज्ञापन देते हुए सरकारी राशन विक्रेता के खिलाफ राशन नहीं बांटने की शिकायत की है,

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि कभी मशीन खराब होने का बहाना बना लेते हैं, तो कभी अंगूठा लगवा लेते हैं और कहते हैं कि राशन कल ले जाना, और जब दूसरे दिन राशन लेने जाओ तो बहाना बना देते हैं और राशन नहीं देते हैं|

जिसके चलते गांव में राशन का वितरण नहीं हो पा रहा है, पहले ग्रामीणों ने आपूर्ति अधिकारी से शिकायत की है, जिसमें आपूर्ति अधिकारी ने मशीन सही कराने का आश्वासन दिया है, तो वही ग्रामीणों द्वारा एसडीएम से शिकायत करते हुए सरकारी राशन विक्रेता बदलने और राशन दिलाए जाने की मांग की है|

बताया गया है कि गांव में स्वयं सहायता समूह जय मां रतनगढ़ वाली के द्वारा सरकारी राशन का वितरण किया जाता है, जिसमें राशन विक्रेता ने जानकारी दी कि मशीन खराब होने के कारण राशन वितरण नहीं कर पाए। जिसकी जानकारी अधिकारी को दे दी है।

Leave a Comment