मुख्यमंत्री के आदेश पर मीट कारोबारियों ने कांवड़ मार्ग पर 3 दिन पहले ही दुकानों को किया बंद

मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर से मोहम्मद अहमद की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन पर पश्चिम यूपी के कांवड़ मार्ग पर सभी मांस की दुकानों को 2 दिन के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करने पर मीट का कारोबार करने वाले व्यापारियों को उनकी दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी भी दी गई है।मुख्यमंत्री का आदेश मिलने के बाद से ही मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन ने मुजफ्फरनगर हरिद्वार कांवड़ मार्ग पर सभी मीट की दुकानों को बंद कराने का आदेश जारी कर दिया है। मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शासन के आदेश पर मुजफ्फरनगर हरिद्वार कांवड़ मार्ग पर पढ़ने वाली सभी मीट की दुकानों को 2 दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।आदेश का उल्लंघन करने पर मीट कारोबारियों पर जुर्माने के साथ-साथ उनकी दुकान का लाइसेंस भी निरस्त करने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री का आदेश आने के बाद जहां जिला प्रशासन आदेश को आलम करने के लिए मीट कारोबारियों को दुकान बंद करने के लिए कह रहा है वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर के कांवड़ मार्ग पर पढ़ने वाली सभी मीट की दुकानों के मालिकों ने 2 दिन पहले ही अपनी-अपनी दुकानों को सटर गिरकर बंद कर दिया है

Leave a Comment