महोबा
महोबा से मोहम्मद अहमद की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता
महोबा जिला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं आज से शुरू हो चुकी हैं पहले दिन पहली पारी में हाई स्कूल की हिंदी का पेपर हुआ तो वही दूसरी पारी में इंटरमीडिएट का भी हिंदी सामान्य का पेपर चल रहा हैपरीक्षा को नकल विहीन बनाने को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है जनपद के 33 परीक्षा केंद्रों को 9 सेक्टर में बांटा गया है एवं परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही है तो वही उत्तर पुस्तिका की हेरा फेरी और उनके दुरुपयोग को रोकने के लिए इस वर्ष उत्तर पुस्तिका क्रमांक व सुरक्षा कोड के साथ उत्तर पुस्तिका को दो रंगों में दिया गया हैबता दें कि पूरे जनपद में जहां 33 परीक्षा केंद्र में 23 675 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं परीक्षा को लेकर हाई स्कूल इंटरमीडिएट के छात्र- छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया है नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन बेहद संजीदगी बरत रहा है इसी के तहत परीक्षा के दौरान केंद्रों की परिधि में 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद करा दी गई हैतो वहीं प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मैं केंद्रों को बांट कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और 33 स्टैटिक मजिस्ट्रेट 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ जिले के आला अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं ।