महोबा
महोबा से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता
महोबा जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात एक डॉक्टर द्वारा सरकार के मंत्रियों सहित ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए पत्रकारों पर भी आपत्तिजनक पोस्ट सोसल मीडिया में वायरल की गई है। पत्रकारों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी किए जाने से आहत पत्रकार संगठनों द्वारा प्रदर्शन करते हुए सीएमओ और जिला अधिकारी को इस बाबत ज्ञापन सौंपा गया और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने की मांग की गई ।
इस मौके पर पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी की है और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर धरना प्रदर्शन करने तक की चेतावनी दी गई है। पत्रकारों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने जांच कराकर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है । बता दें कि जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉ. आर.पी. सिंह द्वारा मरीजों को आए दिन बाहर की दवाएं लिखी जा रही थी। टेली मेडिसिन के पद पर होने के बावजूद भी ओपीडी में मरीजों के इलाज के नाम पर जमकर गरीब मरीजों का शोषण किया जा रहा था।
इसे संज्ञान में लेते हुए बीते रोज सीएमओ के आदेश पर सीएमएस ने भी डॉक्टर आर.पी. सिंह को वार्निंग लेटर जारी करते हुए सिर्फ टेली मेडिसिन का काम करने की हिदायत दी गई थी। इस खबर की कवरेज से भड़के डॉक्टर आरपी सिंह ने पत्रकारों पर ही भड़ास निकाल दी। जिला अस्पताल में सड़क हादसे की कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों का वीडियो बनाकर उन्हें विशेष समुदाय का फर्जी पत्रकार लिखकर अपमानित किया गया है मीडिया में वायरल होने पर पत्रकार संगठनों में खासा आक्रोश है।
डॉक्टर द्वारा ब्राह्मण समाज सहित सरकार के मंत्रियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र द्विवेदी ने भी नाराजगी जाहिर की और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने कहा की कार्रवाई न होने की दशा पर ब्राह्मण समाज आंदोलन करेंगा ।
सीएमओ डॉक्टर डी० के० गर्ग ने कहा कि डॉक्टर आरपी सिंह की कई बार शिकायतें आ चुकी हैं पूर्व में भी कई शिकायतें हैं और अब उन्होंने पत्रकारों पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी की है जो गलत है। इसके अलावा अन्य समाज के लोगों पर भी अशोभनीय टिप्पड़ी की गई। इस मामले में जाँच कराकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।