हनी ट्रैप में फंसा कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर से रऊफ उददीन की रिपोर्ट बी न्यूज़ संवाददाता

मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर बन्धक बनाकर मोटी रकम ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पीड़ित व्यक्ति को सकुशल बरामद कर एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस गिरोह के बंधन से मुक्त हुए पीड़ित व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि अफसाना नाम की महिला नाम बदलकर पिंकी के नाम से पिछले काफी दिनों से उससे फोन पर बात कर रही थी, कल इस महिला ने उक्त व्यक्ति को गांधीनगर हनुमान मंदिर पर बुलाया और योजनाबद्ध तरीके से एक जगह पर ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी।

वही छिपे हुए शानू नाम के व्यक्ति ने अश्लील हरकतों की वीडियो बना ली, जिसके बाद वीडियो दिखाकर उक्त व्यक्ति से को झूठे बलात्कार में फंसाने की धमकी देते हुए ₹500000 की मांग शुरू कर दी। उक्त पीड़ित व्यक्ति द्वारा ₹500000 लाने के लिए परिजनों को फोन कराया गया तथा वही बंधक बनाकर रखा गया।बंधक बने हुए पीड़ित व्यक्ति के परिजनों ने नगर कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर उक्त युवक को सकुशल बंधन मुक्त कराया और मौके से शानू और अफसाना उर्फ पिंकी को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए अफसाना और शानू ने बताया कि हम अपने साथी नवाब मलिक के साथ मिलकर भोले भाले लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर उनके साथ अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बना लेते हैं और फिर उनसे मोटी रकम ऐंठते हैं, हमने उक्त व्यक्ति से भी ₹500000 की डिमांड की लेकिन पुलिस की गिरफ्त में फंस गए। पुलिस इस गिरोह के सरगना नवाब मलिक की धरपकड़ में जुट गई है।बताया जा रहा है कि नवाब मलिक पहले भी इस तरह के मामले में जेल जा चुका है और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ अपना फोटो लगाकर फ्लेक्स क्षेत्र में लगवा कर रौब झाड़ता फिरता है लेकिन इस बार इस गिरोह का गोरखधंधा चल नहीं पाया और यह गिरोह पुलिस के रडार पर आ ही गया

Leave a Comment