सुल्तानपुर
सुल्तानपुर से सुशांत सिंह की रिपोर्ट बी.न्यूज़
महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने गोमती नदी पुल व आसपास रूट मार्च कर विभिन्न रास्तों की सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जायजा लिया|
बल्दीराय,सुल्तानपुर महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा कड़ी,एसपी ने फोर्स के साथ कई इलाकों में किया पैदल मार्च।बल्दीराय थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि समेत आगामी पर्वों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।
बल्दीराय थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को है।महाशिवरात्रि के अवसर पर बल्दीराय थाना क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने अभी से ही खाका खींचना शुरू कर दिया है।
त्योहारों के मद्देनजर एसपी सोमेन वर्मा,एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ रमेश,थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह,वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर व देहली चौकी इंचार्ज हरिश चंद के साथ थाना क्षेत्र के वलीपुर,इब्राहीमपुर व इसौली गांव में पैदल मार्च किया। भीड़भाड़ वाले इलाकों और मंदिरों के आस-पास सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से बात भी की। मोके पर सुर्यभान पांडेय आचार्य जी ,प्रहलाद मिश्रा सहित क्षेत्र के संभ्रांत मौजूद रहे।