चौरई
चौरई मनोज यादव की रिपोर्ट बी न्यूज़
- हितग्राहियों को लाभान्वित करने और समस्याओं का निराकरण करने हेतु जन जन तक पहुंच रही विकास यात्रा – पं रमेश दुबे जी ।_
- पिपरियाकलां में 48.90 लाख रू की राशि से निर्मित पानी टंकी का हुआ लोकार्पण ।
- लाडली लक्ष्मीयो ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम पूर्व विधायक पं रमेश दुबे को धन्यवाद पोस्ट कार्ड भेट किया ।_
चौरई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की विकास यात्रा को लेकर चौरई पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी शनिवार बिछुआ विकासखंड के खमरा, थोटामाल, पाथरी व खमरियामाल पहुंचे।
पूर्व विधायक श्री दुबे, जिला पंचायत सदस्य पंचफूला कुंडलिक परतेती, जंप सदस्य कमला बलवीर डेहरिया, जंप सदस्य कल्पना धनेंद्र वर्मा समेत जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री दुबे ने कहा कि देश के सेवक नरेंद्र मोदी के विजन अनुरूप प्रदेश के सेवक शिवराज सिंह चौहान की विकासयात्रा जन जन तक पहुंच रही है इस यात्रा से हितग्राहि लाभान्वित हो रहा है और उनकी समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जा रहा है भाजपा सरकार जनता के कल्याण के लिए जन्म से लेकर जीवन पर्यंत तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है जिससे लोगो को सीधा लाभ मिल रहा है ।
तहसीलदार दिनेश उईके व जंप सीईओ ममता कुलस्ते ने पूर्व विधायक श्री दुबे समेत उपस्थित जनों का अभिवादन किया ।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे, नप अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे, नप उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे, जंप पूर्व उपाध्यक्ष मंझलो पटेल, वरिष्ठ शिवराम चौरसिया, रामसिंग पटेल, बलवीर डेहरिया, कुंडलिकराव परतेती, लखन वर्मा, धनेंद्र वर्मा, अयोध्या सोनी, राजेंद्र मिनोटे, घनश्याम पवार, रामकुमार पटेल, दिलीप पटेल, संदीप रघुवंशी, विवेक कोटेकर, विनोद चौरसिया, प्रमोद श्रीवास, सरोज जंघेला, जितेंद्र सोनी, संदीप भट्ट, रजत वानखेड़े, संतोष पहाड़े, श्रीराम साहू, विनोद साहू सरपंच ज्ञानलाल उईके, प्रशासनिक अधिकारी में तहसीलदार दिनेश उईके, सीईओ ममता कुलस्ते, परियोजना भावना कुमरे, बीआरसी आरएन पाल, बीईओ रमेश गांजरे, पीएचई दीपक अहरिवार, बीएमओ डा सिद्धाम समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे|