झांसी
झांसी से कपिल कुमार की रिपोर्ट बी न्यूज़
- गाजे बाजे के साथ निकली गई शिव बारात भक्तो का उमड़ा भारी हुजूम
गरौठा रमपुरा आज महा शिव रात्रि पर गांव में गाजे बाजे के साथ भव्य शिव बारात निकाली गई शिव बारात का शुभारंभ गांव के सक्ति माता मंदिर से किया गया जो बगिया सरकार से होते हुऐ सभी मुहल्लो में पहुंची शिव बारात में शिव भक्तो ने प्रतिभाग लिया शिव बारात के दौरान निकली गई भव्य झांकियां आकर्षक का केंद्र रही जगह जगह शिव भक्तो ने बारात का स्वागत किया एवं बारात में भगवान शिव के प्रतिरूप की आरती उतारीशिव बारात में मौजूद बडी संख्या में भक्तो ने भगवान शिव के धार्मिक गीतो पर जमकर नृत्य किया एवं पटाखे फोड़े गांव के मुहल्लो में भ्रमण करते हुए शिव बारात गांव की शक्ति माता मंदिर पहुंची जहा पर शिव बारात का समापन हो गया इस मौके पर दद्दू कुशवाहा चंद्रभान कुशवाहा गौरव महाराज रानू शर्मा धर्मेंद्र कुशवाहा दद्दू यादव मुन्ना कुशवाहा धर्मेंद्र अहिरवार ब गांव के और भी लोग मजूद रहे