अनियंत्रित होकर खड़ी ट्राली से टकराई बाइक, दंपत्ति गंभीर रूप से हुआ घायल

झांसी

झांसी से कपिल कुमार की रिपोर्ट बी न्यूज़

रविवार को समथर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक बाइक खड़ी ट्राली से टकरा गई। जिसपर सवार दंपत्ति घायल हो गए। घायलों को मोंठ सीएचसी में प्राथमिक उपचार देकर झांसी रिफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के ग्राम पंडोखर का निवासी 25 बर्षीय राघवेंद्र पुत्र किशोरी, अपनी पत्नी अभिलाषा के साथ मोंठ ससुराल आ रहा था। जैसे ही वह समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर के नजदीक पहुंचा कि उसकी बाइक असंतुलित हो गई और सामने खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गई। टक्कर में दंपत्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी मोंठ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और हालत गंभीर होने पर झांसी रिफर कर दिया है।

 

 

Leave a Comment