पुलिस ने गांजा की खपत करने आए दो युवकों को धर दबोचा

झांसी

झांसी से कपिल कुमार की रिपोर्ट बी न्यूज़

पुलिस कप्तान राजेश एस के विशेष निर्देश में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे महा अभियान के तहत डिप्टी एसपी गरौठा विवेक सिंह और थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर ललितेश नारायण त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में गुरसरांय पुलिस की टीम ने 800 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्त आकाश गोस्वामी पुत्र बृजेश कुमार निवासी ग्राम सुट्टा हाल निवासी नगर पालिका के पास गुरसरांय,राजू पुत्र रुद्रपाल निवासी ग्राम कलरा थाना बमोरी कला जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश को पुराना बस स्टैंड बॉबी पान की दुकान के पीछे पेड़ के नीचे से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया है|

जब वह गांजा सप्लाई की फिराक में थे बताते चलें कि गुरसरांय में लगातार लंबे समय से अवैध मादक विक्री होने की चर्चा थी जिसमें थानाध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी ने मुखबिरों का जाल बिछा रखा था|

और 19 फरवरी 23 को मुखबिरों के साथ-साथ एक पुलिस टीम भी गिरफ्तार करने के लिए लगा दी थी जिसमें सीनियर इंस्पेक्टर शेरपाल सिंह,सब इंस्पेक्टर मो० हारून,हेड कांस्टेबल योगेश कुमार,कांस्टेबल अनुराग शुक्ला,कांस्टेबल सचिन द्विवेदी, कांस्टेबल अंजनी कुमार ने मुखबिरों के इशारे के मुताबिक दोनों अभियुक्तों को गांजा सहित गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 028/2023धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया जा रहा है

Leave a Comment