लखनऊ
लखनऊ से राजेन्द्र कसेरा की रिपोर्ट बी.न्यूज़
लखनऊ-कई जगहों पर आपको पोस्टर में दीवारों पर लिखा देखने को मिल जाएगा ग्रीन लखनऊ क्लीन लखनऊ स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत। लेकिन जो तस्वीर आज आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख रही है यह तस्वीर भी राजधानी लखनऊ का ही है जहां पर ना तो ग्रीन लखनऊ दिख रहा है और ना क्लीन लखनऊ ना स्वच्छ भारत परंतु जो दिख रहा है वह यह साबित जरूर हो जाएगा कि एक खुले में मुत्रालय करने वालों का यूरिन है।
अभी हाल में g20 कार्यक्रम के लिए लखनऊ के कुछ एरिया को दुल्हन की तरह सजाया गया था करोड़ों खर्च करके दूरदराज से आए लोगों को दिखाना था कि लखनऊ वाकई में ग्रीन लखनऊ क्लीन लखनऊ बन चुका है। बजट सत्र भी चल रहा है लखनऊ में तमाम ऐसे जगहों पर अभी भी गंदगी का भरमार है सड़कों पर खुलेआम पेशाब किया जा रहा है वह भी भीड़भाड़ वाले जगहों पर।
जिससे भयंकर बीमारी फैल सकती है लोग बीमार हो सकते हैं और आने जाने वाले राहगीर को शर्मिंदगी भी महसूस हो सकती है। परंतु इसका फिकर न नगर निगम को है ना पार्षद को और ना वहां के जिम्मेदार लोगों को।
फिर भी मैं आपको बता देना चाहता हूं की यह तस्वीर लखनऊ के बाजार खाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुलजार नगर पुलिस चौकी के चंद कदमों की दूरी पर का है जहां पर आने जाने वाले का दाता भी लगा रहता है और वहां चाय की दुकान सब्जी की दुकान खाने पीने की दुकान नाई की दुकान बाइक बनाने वालों की दुकान भी है जहां पर लोग रहते हैं और इस गंदगी का शिकार होकर बीमार भी हो सकते हैं। ऐसी तस्वीर सिर्फ यही कि नहीं है बल्कि ग्रीन लखनऊ क्लीन लखनऊ कहे जाने वाले शहर में बहुत ही सारी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी।