शिविर लगाकर युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

झांसी

झांसी से कपिल कुमार की रिपोर्ट बी न्यूज़

रक्त की एक एक बूंद मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए रक्तदान करने के लिए खासकर युवाओं को हमेशा आगे आकर इस पुण्य कार्य में भागीदारी निभानी चाहिए। इससे जहां व्यक्ति को जीवनदान मिलता है, वही यह सबसे बड़ा परोपकार भी है।

उक्त बातें अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा द्वारा पूंछ में आयोजित रक्तदान शिविर में संगठन के जिला अध्यक्ष एवं आयोजक जितेंद्र यादव जीतू ने व्यक्त कीं। स्थानीय वैद्य रामानंद गुप्ता के फार्म हाउस पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया।

जिला अस्पताल ब्लड बैंक झांसी से आई टीम द्वारा इसमें भागीदारी कर पूर्ण सहयोग किया गया। रक्तदान करने वालों में जहां युवाओं ने भाग लिया, वही लड़कियों ने भी कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। लड़कियों ने भी रक्तदान कर एक नई मिसाल प्रस्तुत की, रक्तदान करने वालों में दिव्या अग्रवाल, अनुराग यादव, अमन शुक्ल, चांद मंसूरी, जितेंद्र यादव जीतू, शैलेंद्र अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, सौरभ सोनी, अंशु साहू, ऋषि साहू, शिवम सोनी, शेरू खान, वीरेंद्र यादव, नितिन गुप्ता, गजेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Comment